दोस्तों तो इस वीडियो में बात करेंगे मनवा फाइनेंस आईपीओ के बारे में तो आज आईपीओ का दूसरा दिन था तो जानेंगे कि
आईपीओ दूसरे दिन कितना सब्सक्राइब हुआ है और कल इस आईपीओ में अप्लाई करना है या फिर नहीं करना है तो इससे पहले कि मैं
वीडियो को शुरू करूं अगर आप इस चैनल पर पहली बार विजिट कर रहे हैं या फिर आपने चैनल अब तक सब्सक्राइब नहीं किया है तो
चैनल को सब्सक्राइब कर ले और वीडियो को भी लाइक कर दें मनबा फाइनेंस आईपीओ 23 सितंबर को ओपन हुआ था और यह 25 सितंबर को यानी
कि कल क्लोज होने वाला है तो कल इसमें अप्लाई करने का आखिरी मौका रहेगा फेस वैल्यू ₹10 पर शेयर है बुकिंग प्राइस 120 है और
आईपीओ में 125 शेयर्स का लॉट है आईपीओ के साइज को देखें तो आईपीओ बहुत ही छोटा है 1.84 करोड़ का आईपीओ है और पूरी तरह से य
फ्रेश शू का आईपीओ है यह मेन बोर्ड आईपीओ है तो कंपनी बीएससी और एनएससी के ऊपर लिस्ट होने वाली है तो चलिए अब देख लेते
हैं कि दूसरे दिन आईपीओ कितना सब्सक्राइब हुआ है आईपीओ के डे टू के सब्सक्रिप्शन को देखें तो दूसरे दिन आईपीओ 73 3.29
टाइम्स सब्सक्राइब हो चुका है यानी कि आईओ में बंपर एप्लीकेशंस आपको देखने को मिल रहे हैं अगर नंबर ऑफ टाइम्स देखें तो
आईओ 73 गुना से भी ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है क्य आईपीस पोर्शन में आईपीओ 4.15 टाइम सब्सक्राइब हुआ है तो क्यू आईपीस की
ओर से आज दूसरे दिन भी एप्लीकेशंस लगते हुए देखने को मिले हैं तो इनकी ओर से देखें तो अब तक एक करोड़ से भी ज्यादा शेयर्स
के लिए बिडिंग आ चुकी है एना पोर्शन में आईपीओ 17 2.31 टाइम सब्सक्राइब हुआ है तो इनकी ओर से देखें तो 32 करोड़ से भी ज्यादा
शेयर के लिए बीडिंग लग चुकी है बिग एचएन पोर्शन में 166.5 टाइम और स्मॉल एच पोर्शन में आईपीओ 183.5 टाइम सब्सक्राइब हुआ है और
रिटेल पोर्शन को देखें तो रिटेल पोर्शन में आईओ 7.36 टाइम सब्सक्राइब हुआ है यानी कि रिटेलर्स की ओर से भी देखें तो आईपीओ
में 30 से 31 करोड़ शेयर्स के लिए बिडिंग लग चुकी है यानी कि जिस तरह से आईपीओ में एप्लीकेशंस लगते हुए देखने को मिल रहा है
यानी कि एचन और रिटेल्स का यहां पर जबरदस्त आपको पार्टिसिपेशंस देखने को मिल रहा है अभी पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से
आईपीओ ने प्रॉफिट बना कर दिया है तो उसके बाद जो लोगों का पार्टिसिपेशंस है वो आईपीओ के अंदर दिनों-दिन बढ़ते हुए देखने
को मिल रहा है लोग भर-भर कर आईपीओ में अप्लाई कर रहे हैं हालांकि बहुत सारे लोग इसमें ट्रैप भी हो जाते हैं यानी बहुत
सारे लोग प्रॉफिट बुक नहीं कर पाते हैं कुछ लोग इसमें प्रॉफिट के चक्कर में लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करते हैं तो काफी
सारे लोग इसमें ट्रैप भी होते हैं लेकिन जिस तरह से आईपीओ के अंदर प्रॉफिट बनते हुए देखने को मिला है तो लोग आईपीओ को
लेकर काफी क्रेजी दिखाई दे रहे हैं और आज देखें तो 900 रिटेलर्स के व से आईपीओ में बंपर एप्लीकेशंस लग चुका है हालांकि
आईपीओ का साइज काफी छोटा है तो यहां पर अलॉटमेंट बहुत कम लोगों को मिलने वाली है लेकिन आईपीओ में बंपर एप्लीकेशंस लग
रहे हैं अब तक रिटेलर्स की ओर से देखें तो आईओ में 22 लाख से भी ज्यादा एप्लीकेशंस लग चुका है और आज आईपीओ का दूसरा ही दिन
है तो कल यह फिगर हो सकता है कि आपको तीन गुना तक भी होते हुए देखने को मिल जाए तो आपने इस आईपीओ में अप्लाई किया है या फिर
नहीं किया है कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपने अप्लाई किया है तो आपने कितने लॉट लगाए हैं और कितने डीमेट अकाउंट से आपने
आईपीओ को टारगेट किया है तो कंपनी के बारे में बात करें तो कंपनी फाइनेंसियल सेक्टर की कंपनी है यानी कि एनबीएफसी
कंपनी है और यह बहुत ही छोटी कंपनी है यानी कि कंपनी 600 करोड़ के वैल्युएशंस के ऊपर अपना आईपीओ लेकर आई है अब यह जो कंपनी
है यह ज्यादातर टू व्हीलर्स थ्री व्हीलर्स के लिए लोन देती है यानी कि अलग-अलग तरह के जो टू व्हीलर थ्री व्हीलर हैं
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स हैं इसके अलावा यूज्ड कार है बिजनेस लोन है और साथ ही पर्सनल लोन भी
ऑफर करती है तो कंपनी ज्यादातर रूरल एरियाज के जो क्लाइंट होते हैं तो उनके ऊपर फोकस करती है हाला इनके ब्रांचेस आपको
सिटीज के अंदर देखने को मिल जाते हैं तो यह कंपनी ज्यादा बड़े-बड़े लोन ऑफर नहीं करती है अब कंपनी भी देखे तो कंपनी भी
छोटी है और इनका जो मेन फोकस है वोह सेल्फ एंप्लॉयज और एंप्लॉयज के ऊपर आपको देखने को मिल जाता है और इस कंपनी का 1100 से
ज्यादा डीलर्स के साथ रिलेशनशिप देखने को मिल जाता है यानी कि जो डीलर गाड़ियां सेल करते हैं तो यह कंपनी वहां पर जो
गाड़ी खरीदने के लिए लोग आते हैं तो उनके व्हीकल्स को फाइनेंस करने का काम करती है यानी कि जो भी ऑन रोड प्राइस होता है
उसका 85 पर तक कंपनी फाइनेंस करती है और इसका मेजर रेवेन्यू व्हीकल्स फाइनेंस से ही आता है कंपनी के अगर फाइनेंशियल को
भी देखें तो कंपनी का फाइनेंसियल भी आपको शानदार देखने को मिल रहा है यहां पर कंपनी ने तीन सालों के फाइनेंशियल पेश किए
हैं जिसमें 22 23 और 24 के फाइनेंशियल है कंपनी के एसेट को देखें तो कंपनी के एसेट के अंदर ग्रोथ है कंपनी के रेवेन्यू को भी
देखें तो कंपनी का रेवेन्यू भी साल दर साल बढ़ते हुए देखने को मिल रहा है कंपनी का प्रॉफिट फाइनेंसियल 222 के अंदर जहां 9
से 10 करोड़ के अराउंड है फाइनेंशियल 23 में बढ़ के 16 165 करोड़ और फाइनेंशियल 24 में बढ़ के 31 करोड़ का हो चुका है तो कंपनी ईयर
ऑन ईयर अच्छे प्रॉफिट भी जनरेट कर रही है कंपनी के नेटवर्थ भी कंटिन्यू इंक्रीज हुए हैं कंपनी के रिजर्व को देखें तो
फाइनेंसियल 22 के अंदर कंपनी का रिजर्व 138 करोड़ है फाइनेंशियल 23 में बढ़ के 155 करोड़ और फाइनेंशियल 24 के अंदर इसका रिजर्व
बढ़ के 122 करोड़ हो चुका है तो कंपनी का रिजर्व भी इनक्रीस हुआ है अब अगर इसके बोरो इंग्स के बारे में बात करें तो वैसे तो
इसके बोरो इंग्स भी इंक्रीस हुए हैं लेकिन यह फाइनेंसियल सेक्टर की कंपनी है तो इसके बोरो इंग्स को कंसीडर नहीं करना
है क् क्योंकि इस तरह के कंपनियों का काम ही लोन लेने और देने का होता है अब आईपीओ 23 सितंबर को ओपन हुआ है और यह 25 सितंबर
को यानी कि कल क्लोज होने वाला है आईपीओ का अलॉटमेंट 26 सितंबर को होगा रिफंड डेट भी 26 सितंबर है आईपीओ का क्रेडिट डेट 27
सितंबर रहेगा और लिस्टिंग 30 सितंबर को होने वाली है तो चलिए अब इसके प्रीमियम को भी देख लेते हैं कि इस आईपीओ से कितना
प्रॉफिट हो सकता है अब इसके प्रीमियम को देखें तो थोड़ी देर पहले इसका प्रीमियम गिरकर 50 के ऊपर आते हुए देखने को मिला
हालांकि आज जिस तरह से मेन बोर्ड आईपीस की लिस्टिंग देखने को मिली है तो उसके बाद से जो ग्रे मार्केट प्रीमियम है वहां
पर भी उसका असर आपको देखने को मिल रहा है और यहां पर भी देखें तो इसी कारण इसके प्रीमियम के अंदर भी गिरावट देखने को मिली
है हालांकि अभी देखें तो प्रीमियम थोड़ा सा बढ़कर ₹5000000 मार्केट में सप्लाई बहुत कम है तो इसके कारण डिमांड आपको बंपर
देखने को मिल रही है और जिस तरह से आईपीओ में एप्लीकेशंस लग रहे हैं यानी कि एकदम क्रेजी लेवल आपको देखने को मिल रहा है
अब आईपीओ उस की मार्केट के अंदर बंपर डिमांड आपको देखने को मिल रही है अब चाहे कोई भी कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रहा है वे
सारे ही आईपीओ ओवर सब्सक्राइब हो रहे हैं यहां पर आप देख भी रहे हैं कि आईपीओ में अलॉटमेंट मिलना काफी टफ होते जा रहा है
मार्केट में डिमांड भी आपको देखने को मिल रही है यानी कि प्रीमियम भी हाई प्राइस के ऊपर ट्रेड कर रहा है तो इसके कारण
रिटेल्स का जो पार्टिसिपेशंस है वो आओ के अंदर बढ़ते जा रहा है और यही रीजन है कि आईपीओ कैसे भी हो उनमें डिमांड आपको
देखने को मिलती ही है लेकिन आज इस तरह से मेन बोर्ड आईपीओ की लिस्टिंग देखने को मिली है तो बिल्कुल भी अच्छी लिस्टिंग
देखने को नहीं मिली है हालांकि इस आईपीओ की भी बात करें तो जिस तरह से ओवरऑल डिमांड देखने को मिल रहा है तो इसके भी
लिस्टिंग आपको बढ़िया प्राइस के ऊपर देखने को मिल सकती है हालांकि जिस तरह से प्रीमियम देखने को मिल रहा है इसके
अकॉर्डिंग लिस्टिंग हो यह कहना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन ओवरऑल जिस तरह से डिमांड है तो डिस्काउंट लिस्टिंग के
तो चांसेस नहीं है आईओ से प्रॉफिट ही बनेगा तो अप्लाई किया जा सकता है हालांकि किसी भी आईपीओ में अगर आप अप्लाई कर रहे
हैं तो अपने रजिस्ट्री ड को जरूर कैलकुलेट करें और उसके बाद ही कहीं भी इन्वेस्टमेंट करें यानी कि कल को अगर आईपीओ की
लिस्टिंग किसी भी सिचुएशंस के कारण डिस्काउंट में जाती है तो क्या आप इस लॉस को उठाने के लिए तैयार हैं तो यह सोचकर ही
कभी भी आईपीओ में इन्वेस्टमेंट करना चाहिए तो आई होप कि आपको वीडियो अच्छी लगी होगी तो अगर आपने वीडियो को लाइक नहीं
किया है तो वीडियो को लाइक कर दें चैनल को भी सब्सक्राइब करके रखें और कमेंट में जरूर बताएं कि आप इसमें अप्लाई करने
वाले हैं या फिर नहीं करने वाले हैं और वीडियो को अंत तक देखने के लिए आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद
CashNews, your go-to portal for financial news and insights.
Applied for 3 lot
Hold your breath.
Madam ji
Kya ek UPI id se jyada account me IPO lagane se allotment me kuch fark padta hai
Is it a wastage of time to apply for such IPOs like MANBA FINANCE in view of large no of applications and extremely little possibility of allotments ???
Have however applied for 3 lots with virtually no Hopes .😊
Thanks.
Mam Arkade ipo ka refund abhi tak unblock nhi hua hai kab tak wait karein
Will apply 2moro.
3 lot
I applied for 3 LOTS of MANBA IPO.
Applied for 2 lots. Keeping fingers crossed 🤞
I will apply tomorrow
Always waiting for your new video