दोस्तों फाइनेंशियल ट्रैप यानी कि आर्थिक जाल का मतलब है एक ऐसी सिचुएशन जहां पे पैसों को लेकर पैसों से जुड़ी हुई
कुछ ऐसी समस्याएं हो जाती हैं जिसमें कोई इंडिविजुअल या कोई पूरी फैमिली फंस जाती है जिससे बाहर निकलना बहुत ज्यादा
मुश्किल हो जाता है और यह जो फाइनेंशियल ट्रैप होते हैं वह ज्यादातर गलत फाइनेंशियल डिसीजन ओवर स्पेंडिंग या लैक ऑफ
फाइनेंशियल प्लानिंग की वजह से होती हैं जिसका रिजल्ट होता है स्ट्रेस डिप्रेशन डेट और फ्यूचर फाइनेंशियल
प्रॉब्लम्स तो दोस्तों स्वागत है आपका फाइनेंसियल अवेयरनेस के एक और वीडियो में जहां पे हम बात करने वाले हैं फाइव
मोस्ट कॉमन फाइनेंशियल ट्रैप्स ऑफ इंडियन मिडिल क्लास यानी वो पांच गलतियां जो हमें लगता है कि बहुत छोटी है लेकिन
धीरे-धीरे फाइनेंशियल स्ट्रेस और डे ट्रैप बन जाती है साथ ही हम रियल लाइफ एग्जांपल के थ्रू समझेंगे कि ये कैसे होती
हैं और कैसे इनसे बचा जा सकता है तो वीडियो को अंत तक जरूर देखिए क्योंकि ये आपके फाइनेंशियल फ्यूचर का सवाल है तो
दोस्तों सबसे पहला कॉमन फाइनेंशियल ट्रैप है ओवरस्पेंडिंग वाया क्रेडिट कार्ड्स एंड ईएमआई जिसका सीधा सा मतलब है
क्रेडिट कार्ड्स और ईएमआई का गलत यूज करना एक मोस्ट कॉमन फाइनेंसियल ट्रैप है जिसमें लोग फंसते हैं अक्सर होता ये है
कि हमारे पास पहले से ही हमारे बजट बहुत टाइट रहते हैं और हमें कुछ चीजें खरीदनी होती है हमारी कुछ इच्छाएं होती हैं
हमारी कुछ विशेस होती हैं फॉर एग्जांपल नया फोन लेना नई गाड़ी लेना या फिर इस तरह के कुछ खर्चे तो जब हम इस तरह के बड़े
खर्चे अपने बजट में अफोर्ड नहीं कर सकते तो हम यूज करते हैं क्रेडिट कार्ड्स या फिर ईएमआई और ईएमआई क्रेडिट कार्ड्स
यूज करने के बाद से अगर मान लीजिए फ्यूचर में जैसे ही कोई फाइनेंशियल या कोई एक अलग नीड आती है या फिर मेडिकल इमरजेंसी आ
जाती है जब हमारा हम अपने बजट से जब अपने इनकम से उस क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं भर सकते या फिर ईएमआई मिस करते हैं तो
यहां से प्रॉब्लम शुरू हो जाती हैं हमें लेट चार्जेस पेनल्टी और इस तरह के ओवरड्यू या इंटरेस्ट में बहुत सारे पैसे
यहां पे खर्च करने लगते हैं और फिर होता है कि एक क्रेडिट कार्ड्स का बिल पे करने के लिए फिर दूसरा क्रेडिट कार्ड एक
ईएमआई पे करने के लिए हम दूसरा ईएमआई और इस तरह की चीजें जब एक बार शुरू होती हैं तो यह बाद में फाइनेंशियल ट्रैप का कारण
बन जाती हैं तो यहां पे सिंपल सा लेसन है कि आपको क्रेडिट कार्ड को एक जो कन्वीनियंस है उसे बहुत ही सोच समझकर इस्तेमाल
करना है और हमेशा ध्यान रखना है कि जबी भी आप क्रेडिट कार्ड यूज करें तो वो आप बजट के अंदर ही यूज़ करें उसके लिए आपके
पास उतना अगर कैश है तो ही आप उसे यूज करें अदर वाइज अगर एक बार आप क्रेडिट कार्ड्स के ड्यूज को ई में कन्वर्ट करने की
आदत बना लेते हैं तो यही आदत आपको बाद में फाइनेंशियल ट्रैप में फंसा सकती है तो यह था पहला फाइनेंशियल ट्रैप जो था
क्रेडिट कार्ड और ए का गलत इस्तेमाल करना इसके बाद जो दूसरा फाइनेंशियल ट्रैप का कारण है वो है यहां पे लिविंग बियोंड
मींस यानी कि अपनी औकात से ज्यादा स्पेंड करना खर्च करना दोस्तों लाइफस्टाइल इंफ्लेशन मिडल क्लास फैमिली के लिए एक
बड़ा चैलेंज है यानी मिडिल क्लास आदमी अपने लाइफस्टाइल के लेवल्स को हमेशा अपग्रेड करते रहना चाहता है और ऐसे में जो
छोटा घर होता है उसे एक बड़ा घर फिर उससे थोड़ा सा बड़ा घर ऐसे ही छोटी गाड़ी से से बड़ी गाड़ी ऐसे ही छोटे फोन से बड़ा
फोन ऐसे ही घर की चीज को वो चेंज करते रहता है जैसे ही उसकी इनकम बढ़ती है तो वह क्या करता है कि अपने खर्चों को बढ़ा लेता
है अपनी लाइफ स्टाइल को अपग्रेड कर लेता है और इससे प्रॉब्लम यह होती है कि उसके जो खर्चे हैं वो लगातार बढ़ते रहते हैं
और कई बार वो अपनी औकात जाने अनजाने अपनी औकात से ज्यादा खर्च करने लगता है तो यहां पे सिंपल सा लेशन यही है कि
लाइफस्टाइल अपग्रेड करना जरूरी है लेकिन हमेशा अपने इनकम को ध्यान में रखकर ही अपने लाइफ स्टाइल को अपग्रेड करें अपने
खर्चों को बढ़ाएं वैसे तो मैंने लास्ट वीडियो में आपको बताया था कि सबसे इंपॉर्टेंट फाइनेंशियल लेसन जो है वह यही है
कि आप अपने खर्चों को सीमित रखो और अपनी इनकम को बढ़ाओ अगर आप खर्चों को कंट्रोल नहीं करोगे तो खर्चे ऑटोमेटिक बढ़ते
रहेंगे और चाहे आपकी इनकम जितनी भी बढ़ जाए आपको अपने खर्च को कंट्रोल करना मुश्किल ही रहेगा तो यह था दूसरा
फाइनेंशियल ट्रैप जो था ओवर स्पेंडिंग से जुड़ा हुआ अवकाश से ज्यादा खर्च करने को लेकर इसके बाद जो तीसरा मोस्ट कॉमन
फाइनेंशियल ट्रैप है व है पर्सनल लोंस को लेकर जी हां पर्सनल लोन का गलत यूज अगर आप करते हैं अगर आप अपने लाइफ स्टाइल के
खर्चों के लिए या फिर कोई भी एक दिखावे के खर्च को पूरा करने के लिए अगर आप लोन ले लेते हैं तो ये लोन का ईएमआई और ये लोन
का जो बोझ है जो बर्डन है वो आपके लिए बहुत मुश्किल हो सकता है क्योंकि जो भी आप पर्सनल लोन लेंगे वो कुछ ही दिनों के
अंदर वो पूरा पैसा आप खर्च कर देंगे कहीं ना कहीं और बाद में क्या रहेगा कि 2 साल 3 साल 4 साल तक कि उसको उसकी उसकी ईएमआई को
पे करना अब हर महीने आप आपको एक पेन होगा कि आप उसके ईएमआई को पे कर रहे हैं और अगर गलती से आप मिस करते हैं तो यहां से
ट्रैप में फंसने के चांस बढ़ सकते हैं तो आप पर्सनल लोन को जितना हो सके अवॉइड करें और जब तक कोई आप पर्सनल लोन लेकर कोई
अच्छा ठोस बिजनेस ना करना चाहते हो तब तक आप अपने पर्सनल नीड्स अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन ना
लें इसे कंप्लीट अवॉइड करें अगर आप अवॉइड नहीं करते हैं तो आपके फाइनेंशियल ट्रैप में फंसने के पूरे पूरे चांस हैं तो
ये था तीसरा फाइनेंशियल ट्रैप जो था पर्सनल लोन के गलत यूज को लेकर इसके बाद चौथा मोस्ट कॉमन फाइनेंशियल ट्रैप है वो है
इमरजेंसी फंड नहीं होना इंसफिशिएंट इमरजेंसी फंड इमरजेंसी फंड का मतलब है कि अगले 6 महीने के खर्चों के बराबर या फिर कम
से कम अगले तीन महीने के खर्च के बराबर जो आपके कॉमन घर के खर्चे हैं घरेलू खर्चे हैं मंथली जो बजट है जो आपके हाउसहोल्ड
खर्चे हैं उसके 3 महीने का जो खर्च है उसके बराबर का एक फंड आपके पास अलग होना चाहिए कम से कम 3 महीने और अगर हो सके तो 6
महीने के खर्च के बराबर और ये अमाउंट अगर आपके पास नहीं है तो किसी भी वजह से अगर आपको जॉब छूट जाती है या कोई इमरजेंसी आ
जाती है तो उस केस में होगा ये कि आप लोंस पे जाएंगे और कोई भी लोंस पे जाना नहीं चाहता जैसे हमने लास्ट में देखा था
पर्सनल लोन को आपको अवाड करना है बट जानबूझ के कोई लोन ले नहीं ता लेकिन कई बार मजबूरी आ जाती है तो ये मजबूरी क्यों आती
है क्योंकि हम अपने लिए जो इमरजेंसी का है वो प्लान नहीं करते हैं इमरजेंसी फंड नहीं रखते हैं और इस वजह से हम लो लोन पे
जाते हैं और एक बार लोन पे जाने के बाद से जो हालत होती है वो आप समझ सकते हैं तो यहां पे इंपॉर्टेंट लेसन है कि जितने लोग
फाइनेंशियल ट्रैप में फंसते हैं उनकी ज्यादातर जो शुरुआत होती है वो उसका बेस होता है इमरजेंसी फंड का नहीं होना तो
आपके पास लेसन यहां पे इस वीडियो को देखते हुए यही लेना है कि आप अपने लिए कम से कम शुरुआत में एक महीने दो महीने 3 महीने
चार महीने छ महीने तक का एक इमरजेंसी फंड जरूर क्रिएट करना शुरू कर दें अगर आप क्रिएट करते हैं तो आपकी जो फाइनेंसियल
हेल्थ है वो काफी इंप्रूव हो जाएगी और आप ट्रैप में नहीं फसें अदर वाइज अगर आप फ इमरजेंसी फंड नहीं रखते हैं तो ट्रैप
में आज नहीं तो कल आप फंस सकते हैं इस बात का जरूर ध्यान रखिए इसके बाद पांचवा मोस्ट कॉमन फाइनेंशियल ट्रैप है लैक ऑफ
फाइनेंसियल प्लानिंग एंड इन्वेस्टमेंट जी हां फाइनेंसियल प्लानिंग का नहीं होना या फिर फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट
जो आपको फ्यूचर के गोल्स को पूरा करने में हेल्प करते हैं आप सभी जानते हैं कि हमें फ्यूचर में कुछ बड़े खर्च होने लगते
हैं फॉर एग्जांपल आपकी शादी हुई है तो आपके आगे आने वाले जो फैमिली प्लानिंग है जो बच्चे हैं बच्चों की स्कूल फीस है या
फिर बच्चों से लेकर जुड़ी हुई या फिर घर को लेकर या फिर इस तरह की कुछ बड़े खर्चे होते हैं जिनके लिए आपको प्लान करना
होता है इन्वेस्ट करना होता है समय से तभी आप उस इन्वेस्टमेंट के थ्रू अपने उस बड़े खर्च को पूरा कर सकते हैं अदर वाइज
अगर आप उनका ध्यान नहीं रखते हैं तो जैसे ही वो बड़ा खर्च आएगा जो आना ही आना है तो उस वक्त आपको ना चाहते हुए भी लोंस के
ऊपर जाना पड़ेगा और तब वो बड़ा पेनफुल हो सकता है आप फाइनेंसियल ट्रैप में फंस सकते हैं तो पहले से ही अपने फ्यूचर
नीड्स को को ध्यान में रखते हुए फाइनेंसियल प्लानिंग करना और प्रॉपर इन्वेस्टमेंट करना अपने रिस्क को समझते हुए ये
बहुत ही इंपॉर्टेंट एक लेसन है ताकि आप फाइनेंशियल प्लानिंग करके और इस तरह के फाइनेंशियल ट्रैप्स को अवॉइड कर सके तो
दोस्तों इस वीडियो में हमने पांच मोस्ट कॉमन फाइनेंशियल ट्रैप के बारे में बात की जिसमें सबसे पहला था क्रेडिट कार्ड
और ईएमआई का गलत यूज करना दूसरा था लिविंग बियोंड मींस यानी अपनी अवकात से ज्यादा स्पेंड करना और तीसरा था ओवर रिलायंस
ऑन पर्सनल लोंस इसके बाद चौथा था था वो था इमरजेंसी फंड का नहीं होना और पांचवा था लैक ऑफ फाइनेंसियल प्लानिंग एंड
इन्वेस्टमेंट तो दोस्तों आई होप कि आप इस फाइनेंसियल अवेयरनेस के वीडियो के लेसंस को जरूर ध्यान में रखेंगे और सबसे
पहले तो आप बजट बनाकर ट्रैक करेंगे कि आपका जो पैसा है वो कहां जा रहा है और आप कहां पे ओवर स्पेंडिंग कर रहे हैं और कैसे
आप अपने इनकम में अपने खर्चों को सही ढंग से मैनेज कर सकते हैं कैसे आप लोंस को अवॉइड कर सकते हैं कैसे आप क्रेडिट कार्ड
और पर्सनल लोन और ईएमआई के गलत इस्तेमाल से बच सकते हैं और कैसे आप अपने इमरजेंसी फंड की प्लानिंग करके फेंसी फंड बना
सकते हैं और साथ ही साथ अपने फ्यूचर नीड्स को समझते हुए कैसे आप अपनी फाइनेंसियल प्लानिंग और इन्वेस्टमेंट की जर्नी
को स्टार्ट कर सकते हैं तो दोस्तों आई होप कि ये वीडियो लेसन आपको जरूर पसंद आया होगा वीडियो पसंद आया हो तो इसे लाइक और
शेयर जरूर करिए और अंत में इस वीडियो को पूरा देखने के लिए और हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका दिल से बहुत-बहुत
धन्यवाद
CashNews, your go-to portal for financial news and insights.
Dal roti khao or mast raho
Good to see u after so long
Sar kafi lambe samay bad video banate hain thoda jaldi jaldi video banaya kariye
Sir ek veadeo super karz kaise katm kara ❤
Super veadeo sir ❤
Most effective tips
💸💸
क्या आप ऐसे कुछ व्यक्ति के नाम बता सकते है जो मामूली नौकरी कर अमीर बन गए सिर्फ अपनी financial planning की वजह से और पैसे को invest करके