September 27, 2024
Manba Finance IPO Full Review | Manba Finance IPO GMP | Manba Finance IPO Apply Or Not??
 #Finance

Manba Finance IPO Full Review | Manba Finance IPO GMP | Manba Finance IPO Apply Or Not?? #Finance


नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब आज की वीडियो में हम बात करने वाले हैं मनबा फांस के आईपीओ के बारे में यह आईपीओ 23

सितंबर से 25 सितंबर तक ओपन रहने वाला है अप्लाई करने के लिए अब ये आईपीओ आज ओपन होते ही रिटेल कैटेगरी में ऑलरेडी 27 टाइम

से ज्यादा ओवर सब्सक्राइब हो गए यानी बहुत ही अच्छी डिमांड हम इस आईपीओ में देखने को मिल रही है तो ऐसा क्या है इस कंपनी

में तो इस वीडियो में हम सबसे पहले इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करेंगे उसके बाद कंपनी के आईपीओ की डिटेल्स

कंपनी क्या बिजनेस करती है इस इंडस्ट्री में क्या फ्यूचर है कंपनी के की फाइनेंशियल्स अच्छे से डिस्कस करेंगे और मेरा

क्या ओपिनियन रहने वाला है अप्लाई करना चाहिए या नहीं लिस्टिंग गन के हिसाब से लॉन्ग टर्म के हिसाब से लास्ट में इसकी

बात करेंगे इसलिए वीडियो को पूरा देखिएगा सबसे पहले अगर हम इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो इसका करंट

जीएमपी 64 के अराउंड चल रहा है यानी करीब 53 का एस्टिमेटर लिस्टिंग गेन देखने को मिल सकता है मतलब ₹ ज के आसपास फायदा देखने

को मिल सकता है अंदाज ये सिर्फ एक अंदाजा है जीएमपी चेंज भी होता रहता है इस चीज का भी आपको ध्यान रखना है अब कंपनी के

बिजनेस के बारे में बात करें तो मनबा फांस 1988 में स्टार्ट हुई थी और ये एक एनबीएफसी यानी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल

सर्विसेस कंपनी है मतलब ये कंपनी यहां पे लोन वगैरह प्रोवाइड करने का काम करती है और स्पेशली कंपनी यहां पे टू

व्हीलर्स थ्री व्हीलर्स टू व्हीलर्स ईवी थ्री व्हीलर्स ईवी स्मॉल बिजनेसेस को एंड पर्सनल लोंस वगैरह भी यहां पे

कंपनी प्रोवाइड करती है कंपनी के बेसिकली दो टारगेट कस्टमर्स हैं एक तो एंप्लॉयज वगैरह जो कॉरपोरेट में काम करते हैं

और दूसरे यहां पे सेल्फ एंप्लॉयड पीपल यानी जो लोग खुद का बिजनेस एज सेल्फ एंप्लॉयड यहां पे करते हैं वो इनके यहां पे

सेकंड टारगेट कस्टमर है और कंपनी अपने इन कस्टमर्स के अकॉर्डिंग अलग-अलग प्रोग्राम्स अलग-अलग प्लांस यहां पे

कस्टमाइज करके उनको देती है कंपनी की ब्रांचेस यहां पे अर्बन सेमी अर्बन और मेट्रोपॉलिटन एरिया यानी गांव के आसपास वा

वाली एरिया तक भी फैली हुई है कंपनी की करेंटली 29 ब्रांचेस हैं एंड 1100 डीलर्स के साथ फिलहाल में इनकी पार्टनरशिप है एंड

एज ऑफ मार्च 31 2024 कंपनी के यहां पे करीब 1300 एंप्लॉयज हैं अब अगर हम इस इंडस्ट्री की बात करें तो एनबीएफसी की जो ये सेक्टर

है ये पिछले टाइम से बहुत तेजी से यहां पे ग्रो हुआ है स्पेशली अगर हम बात करें जब से लोगों के पास इंटरनेट का एक्सेस

यहां पे ज्यादा है तो उससे डिजिटल लैंडिंग यहां पे आसान हो गई है केवाईसी का जो प्रोसेस वगैरह है वो यहां पे इजली और

जल्दी हो जाता है तो इस वजह से पिछले कुछ टाइम में बहुत सारी कंपनीज इस सेक्टर में आई हैं अच्छा खासा कंपटीशन हमें इस

सेक्टर में देखने को मिलता है और आने वाले टाइम में भी अच्छी खासी ग्रोथ हमें इस इंडस्ट्री में देखने को मिल सकती है

चलिए अब हम क्विकली इस आईओ की डिटेल्स की बात कर लेते हैं आईओ के प्राइस बैंड की बात करें तो 114 से ₹10 पर शेयर का रखा गया है

टोटल इशू साइज यहां पे करीब ₹1 करोड़ का रखा गया है जो पूरा का पूरा यहां पे फ्रेश इशू है यानी पूरा का पूरा पैसा यहां पे

डायरेक्टली कंपनी के पास जाएगा कोई भी ओएफएस यहां पे नहीं है एक लॉट में यहां पे करीब 125 शेयर्स रखे गए हैं यानी आपको

मिनिमम ₹1500000 भी लिस्टिंग होगी और आप 25 सितंबर शाम 5:00 बजे तक इस आईपीओ में अप्लाई कर सकते हैं इस आईपीओ इशू के ऑब्जेक्टिव

की बात करें तो कंपनी जो फ्रेश इशू से पैसा उठाएगी उसको यहां पे कंपनी को जो लोन वगैरह देने हैं उसकी कैपिटल

रिक्वायरमेंट को पूरा करने के लिए उस पैसे का यूज़ करेगी चलिए अब हम इसके फाइनेंशियल्स की बात कर लेते हैं सबसे पहले

अगर हम इसके एसेट्स की बात करें तो एसेट्स हमें यहां पे अच्छे दिखाई दे रहे हैं f 24 में कंपनी के यहां पे एसेट्स थे 973

करोड़ के आसपास उसके बाद रेवेन्यू की बात करें तो रेवेन्यू भी अच्छा है कंसिस्टेंटली हमें रेवेन्यू में भी ग्रोथ

देखने को मिल रही है fy2 में कंपनी का रेवेन्यू था 100 191 करोड़ के आसपास उसके बाद प्रॉफिट आफ्टर टैक्स की बात करें तो कंपनी

लास्ट थ यर्स में प्रॉफिट में है और प्रॉफिट में भी हमें यर ऑन ईयर अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है f 22 में कंपनी का

प्रॉफिट था यहां पे 10 करोड़ के आसपास f5 23 में वो बढ़ के हो गया यहां पे 16 करोड़ के आसपास और f5 24 में वो यहां पे ऑलमोस्ट डबल हो

गया 31 करोड़ के आसपास और अगर हम रिवेन्यू के मुकाबले प्रॉफिट देखेंगे यानी अगर प्रॉफिट मार्जिन देखेंगे तो वो भी कंपनी

ने यहां पे यर ऑन ईयर इंक्रीज किया है f5 22 में कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन यहां पे कुछ 9 पर के आसपास है f5 23 में ये बढ़ के हो

गया करीब 11 पर के आस आसपास और f24 में इन्होंने अपने प्रॉफिट मार्जिन को यहां पे 15 से ऊपर कर दिया है तो प्रॉफिट मार्जिन

इनका काफी अच्छा है और ये लगातार इंक्रीज होता जा रहा है तो ये एक पॉजिटिव पॉइंट लगा उसके बाद नेटवर्थ की अगर हम बात

करें तो वो अच्छी है रिजर्व एंड सरप्लस आर ओके टोटल बोरोंग की बात करें तो वो भी कंपनी पे यहां पे अच्छे खासी है लेकिन

जैसे हमने पहले भी डिस्कस किया कि फाइनेंस रिलेटेड जो कंपनीज होती हैं उनका जो काम है वो मोस्टली डेट से ही चलता है

जैसे हमने नॉर्दन आर्क में या बजज हाउसिंग फाइनेंस में देखा था उनकी जो यहां पे डेट थी वो भी यहां पे अच्छी खासी थी तो इस

मेट्रिक को हम इस तरह की जो कंपनीज होती हैं उसमें यहां पे थोड़ा सा ढील दे सकते हैं बाकी देखिए अगर किसी कंपनी पे यहां

पे डेट है तो रिस्क तो उसमें यहां पे थोड़ा बहुत बना ही रहता है इसके बाद अगर हम इसके की परफॉर्मेंस इंडिकेटर्स की बात

करें तो सबसे पहले इसके आरई एंड आरओ एड यहां पे अच्छे दिखाई दे रहे हैं जनरली ये 15 से ऊपर हो तो अच्छे माने जाते हैं यहां

पे ये 15 से थोड़ा बहुत ऊपर ही हैं उसके बाद जैसे हमने डेड टू इक्विटी रेशियो की बात की तो इसका डेड टू इक्विटी रेशियो

यहां पे 3.75 का है जो कि हम जनरली बात करें तो 0.5 का यहां पे डेड टू इक्विटी रेशियो अच्छा माना जाता है लेकिन जैसे हमने पहले

बात की कि जो इस तरह की जो फाइनेंस की कंपनीज होती हैं वो डेट से ही यहां पे वर्क करती हैं तो इस मैट्रिक को हम यहां पे

थोड़ा सा छोड़ सकते हैं तो उसके बाद कंपनी की पी रेशो यानी प्राइस टू अर्निंग रेशो की अगर हम बात करें तो वो है 14.3 अब अगर

हम इसको इसकी पीयर कंपनी से कंपैरिजन करें तो उनका जो पीई रेशो है तो यहां पे जो हाईएस्ट पीई रेशो है वो यहां पे 18 का है

और यहां पे जो लोएस्ट पीई रेशो है वो यहां पे एट का है यानी अगर हम इस कंपनी का पीई रेशो यहां पे देखते हैं तो वो एवरेज के

आसपास ही है यानी इसकी वैल्यूएशन को हम यहां पे ठीक बोल सकते हैं ऐसा भी नहीं बोल सकते कि बहुत ज्यादा वैल्युएशन यहां

पे की गई है ठीक-ठाक वैल्युएशन हम यहां पे कह सकते हैं चलिए अब कंक्लूजन की बात करते हैं कि इस आईपीओ में ई करना चाहिए या

नहीं लेकिन उससे पहले आपसे रिक्वेस्ट करना चाहूंगा कि अगर आपने हमें अभी तक के पॉइंट ऑफ व्यू से तो मुझे इसमें कोई

नेगेटिव यहां पे नहीं लगा अच्छी खासी प्रोबेबिलिटी है संभावना है कि हमें इसमें अच्छे लिस्टिंग गेन देखने को मिल सकते

हैं उसके बाद लॉन्ग टर्म पॉइंट ऑफ व्यू से बात करें तो सबसे पहले कंपनी के फाइनेंशियल्स हमने देखे ओवरऑल कंपनी के

फाइनेंशियल्स अच्छे हैं दूसरा जैसे हमने देखा कंपनी की जो वैल्युएशन है वो यहां पे एवरेज इसकी वैल्यूएशन के आसपास है

यानी कंपनी की वैल्यूएशन ठीक है आगे हमें इसमें ग्रोथ देखने को मिल सकती है बाकी ये जो इंडस्ट्री है वो भी यहां पे

ग्रोइंग इंडस्ट्री है उसके बाद नेगेटिव्स की बात करें तो एज सच कोई बड़ा नेगेटिव मुझे यहां पे नहीं लगा हां बस ये है कि

इस इंडस्ट्री में यहां पे कंपटीशन बहुत ज्यादा है क्यों क्योंकि इतनी सारी लोन देने वाली कंपनीज हो गई हैं बैंक से भी

इनको कंपीट करना पड़ता है तो ये एक लिमिटेशन यहां पे है जिससे कंपनी को फ्यूचर में प्रॉब्लम हो सकती है बाकी डिसीजन

आपको अपने अकॉर्डिंग अपना एनालिसिस लगा के लेना है मेरी तरफ से कोई बाय सेल रिकमेंडेशन नहीं है लिस्टिंग एन पॉइंट ऑफ

व्यू से बात करें तो मैं इस आईपीओ में पर्सनली इंटरेस्टेड रहूंगा हालांकि आगे मैं देखना चाहूंगा कि इसका

सब्सक्रिप्शन स्टेटस एंड जीएमपी कैसा रहता है उसको मैं यहां पे पसंद आए तो इसे लाइक कीजिए आज की वीडियो में इतना ही

मेरा नाम है सुनील मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में थैंक्स फॉर वाचिंग

Now that you’re fully informed, watch this amazing video on Manba Finance IPO Full Review | Manba Finance IPO GMP | Manba Finance IPO Apply Or Not??.
With over 63950 views, this video is a must-watch for anyone interested in Finance.

CashNews, your go-to portal for financial news and insights.

31 thoughts on “Manba Finance IPO Full Review | Manba Finance IPO GMP | Manba Finance IPO Apply Or Not?? #Finance

  1. आज छोटी मोटी सब कंपनी अपना रूम चुपचाप करने के लिए बैंक से लिया हुआ कर्ज चुपके करने के लिए इस तरह से आई-पी-ओ निकल रही है और जैसे ही आईपीओ निकलता है वह अपना सारा रूम चुकता करते कर्ज माफ हो जाती है और सरकार को उसका पैसा भी मिल जाता है लेकिन इसके बीच में फंस जाता है आम आदमी जो लॉन्ग टर्म इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो मेरा मन है दोस्तों आईपीओ भारी है लेकिन जिस दिन लगता है उसी दिन भेज दीजिए या थोड़ा भी प्रॉफिट होता तो भेज कर निकल जाइए क्योंकि लॉन्ग टर्म रखेंगे तो 100% लॉस होने वाला है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *