January 12, 2025
Motilal Oswal Small Cap Fund Review । Best Small Cap With Concentrated Portfolio
 #Finance

Motilal Oswal Small Cap Fund Review । Best Small Cap With Concentrated Portfolio #Finance


मोतीलाल ओसवाल फंड हाउस के मिड कैप और फ्लेक्सी कैप कैटेगरी के फंड्स ने काफी ज्यादा दमाल मचा रखा है इसी सीरीज में

अब इनका स्मल के फंड भी ऐड हो चुका है दोस्तों मैं बात कर रहा हूं मोतीलाल ओसवाल स्मॉल के फंड की जिसको लॉन्च हुए लगभग

साल भर का ही समय हुआ है लेकिन सबसे इंपॉर्टेंट बात यह है कि इस फंड का पोर्टफोलियो काफी ज्यादा प्रॉमिसिफाई इस फंड को

अवेलेबल डाटा के बेसिस पर रिव्यू करने वाले हैं जिसमें कि हम वीडियो के लास्ट में यह भी जानेंगे कि क्या हमें इस फंड

में इन्वेस्ट करने के बारे में विचार करना चाहिए या नहीं तो चलिए वीडियो शुरू करते हैं और सबसे पहले फंड की बेसिक

डिटेल्स को देख लेते हैं यह फंड 26 दिसंबर 2023 को लॉन्च हुआ है फंड बेंचमार्क के रूप में निफ्टी स्मॉल कैप 250 टीआई को फॉलो

करता है फंड का लेटेस्ट एयूएम देखें तो यह 22832 करोड़ हो चुका है यानी कि फंड को लॉन्च हुए सिर्फ एक ही साल का समय हुआ है और

इतने कम टाइम पीरियड में फंड ने काफी अच्छा एयूएम बना लिया है इस स्मॉल कैप के डायरेक्ट प्लान का एक्सपेंस रेशो देखें

तो यह 45 है वहीं कैटेगरी एवरेज का 62 है यानी कि यह फंड आपको कैटेगरी एवरेज से काफी सस्ता पड़ने वाला है यदि इस स्मॉल कैप

के फंड मैनेजर्स की बात करें तो इसे 2023 से मिस्टर अजय खंडेलवाल मिस्टर निकेश शह मिस्टर राकेश शट्टी और 2024 से मिस्टर

संतोष सिंह मैनेज कर रहे हैं लेकिन दोस्तों सबसे इंपॉर्टेंट बात यह है कि यह सभी फंड मैनेजर्स वही है जो कि मोतीलाल

ओसवाल मिड के फंड और मोतीलाल ओसवाल फ्लेक्सी के फंड को भी मैनेज कर रहे हैं जहां पर इन दोनों फंड्स में इन्होंने बेस्ट

रिटर्न्स निकाल कर दिए हैं तो उम्मीद तो की जा सकती है कि यह फंड मैनेजर्स इस फंड से भी बढ़िया रिटर्न्स निकाल पाएंगे

मोतीलाल ओसवाल स्मॉल केप फंड के डायरेक्ट प्लान ने अपने लॉन्च की डेट से 33 62 पर के रिटर्न्स बनाकर दिए हैं वहीं फंड के

लास्ट सक्स मंथ्स के रिटर्न्स 22.0 के हैं बेंचमार्क के 11.40 पर है वहीं कैटेगरी एवरेज के 13.45 है फंड की रैंक इन लास्ट सक्स

मंथ्स में 39 फंड्स में से सेकंड रही है तो यहां पर सैंपल साइज तो काफी छोटा है लेकिन फंड ने शुरुआत तो काफी शानदार की है

जिसमें कि फंड ने बेंचमार्क और कैटेगरी एवरेज के रिटर्न्स को बिग मार्जिन से बीट करके दिया है दोस्तो दोस्तो इस फंड को

लॉन्च हुए काफी कम समय हुआ है इसकी वजह से इसके रिस्क रेशो अवेलेबल नहीं है तो आगे बढ़ते हैं और हम इस फंड का

पोर्टफोलियो देख लेते हैं इस स्मॉल के फंड में नंबर ऑफ स्टॉक्स की बात करें तो यह 41 है टॉप 10 स्टॉक्स का वेटेज 33.4 पर है

पोर्टफोलियो का पीबी रेशो देखें तो यह 6.49 है वहीं पीई रेशो 4.55 है तो यहां पर स्मल के फंड्स के हिसाब से इसका वैल्यूएशन

रीजनेबल दिखाई दे रहा है यदि फंड की प्रजेंट कैश होल्डिंग को देखें तो यह 9 पर है वहीं कैटेगरी एवरेज की 6.72 है तो यहां पर

फंड ने अच्छा खासा पोर्शन केस में भी होल्ड किया हुआ है मतलब कि फंड मार्केट अपॉर्चुनिटी को लेकर काफी ज्यादा अलर्ट भी

है यदि फंड का एसेट एलोकेशन देखें तो इन्होंने लार्ज कैप कंपनीज में 4.31 इन्वेस्ट किया हुआ है मिड कैप कंपनीज में 10.9 2

वहीं स्मॉल कैप कंपनीज में 84.6 इन्वेस्ट किया हुआ है तो यहां पर फंड ने कैटेगरी एवरेज के अकॉर्डिंग ही एसेट एलोकेशन लिया

हुआ है यदि सेक्टर वाइज एलोकेशन देखें तो इन्होंने कैपिटल गुड्स कंज्यूमर सर्विसेस हेल्थ केयर और फाइनेंशियल में

हाईएस्ट एक्सपोजर बनाया हुआ है मतलब कि यहां पर फंड ने प्रेजेंटली एसेंशियल सेक्टर्स में ही हाईएस्ट एक्सपोजर बनाया

हुआ है जो कि ठीक भी माना जा सकता है हालांकि फंड ने कैपिटल गुड्स में स्लाइटली और एक्सपोजर लिया हुआ है दोस्तों आप फंड

की टॉप 10 स्टॉक्स की होल्डिंग यहां पर देख सकते हैं जिसमें कि आपको किसी भी स्टॉक में मोर देन 5 पर का एक्सपोजर नहीं

दिखाई देगा जो कि रिस्क मैनेजमेंट के हिसाब से बढ़िया है पोर्टफोलियो का टर्न ओवर रेशो देखें तो यह 51 है टर्नओवर रेशो

यह बताता है कि फंड मैनेजर पोर्टफोलियो स्टॉक्स में एक साल में कितने चेंजेज करता है यदि यह चेंजेज कम हो तो यह

पोर्टफोलियो स्टेबिलिटी के लिए ठीक माना जा सकता है तो यहां पर स्मल के फंड के हिसाब से इसका टर्नओवर रेशो भी ठीक है

देखा जाए तो मोतीलाल ओसवाल स्मल के फंड अभी काफी अच्छा दिखाई दे रहा है जिसमें कि इन्होंने स्मॉल कैप कंपनीज में भी

काफी अच्छी कंपनीज को पिक किया हुआ है हालांकि फंड का अभी ट्रैक रिकॉर्ड काफी छोटा है साथ ही स्कीम के फंड मैनेजर्स

स्मॉल कैप कैटेगरी में आगे कैसे रिटर्न्स निकाल पाएंगे यह भी थोड़ा संशय जरूर पैदा कर देता है यदि किसी इन्वेस्टर ने

इस स्मॉल कैप फंड में ऑलरेडी एसआईपी स्टार्ट कर दी है तो उसमें कोई विशेष चिंता की बात नहीं है क्योंकि लॉन्ग टर्म में

तो यह फंड अच्छा करेगा ही लेकिन दूसरी ओर यदि मुझे इस फंड में फ्रेश एसआईपी स्टार्ट कर होती तो शायद मैं और थोड़ा वेट

करता यानी कि दो-तीन साल बाद में फंड का एक अच्छा खासा ट्रैक रिकॉर्ड बन जाएगा जिसके बाद में इस फंड को ढंग से वैल्यू

किया जा सकता है दोस्तों मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि ऐसा नहीं है कि मार्केट में इस फंड के अभी अच्छे अल्टरनेटिव

अवेलेबल नहीं है जब हमारे पास में लॉन्ग ट्रैक रिकॉर्ड वाले अच्छे फंड्स अवेलेबल हैं तो मैं फर्स्ट प्रायोरिटी

उन्हीं फंड्स को दूंगा यदि आप बेस्ट स्मॉल कैप फंड फॉर 2025 जानना चाहते हैं तो आप यह वीडियो चेक आउट कर सकते हैं आपको आई

बटन में मिल जाएगा तो दोस्तों उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी वीडियो पसंद आया हो तो इसे लाइक कमेंट और शेयर

जरूर कीजिएगा साथ ही इस चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर लीजिएगा तो चलिए दोस्तों फिर मिलते हैं किसी नई जानकारी के साथ

[संगीत] [प्रशंसा] [संगीत]

Now that you’re fully informed, watch this essential video on Motilal Oswal Small Cap Fund Review । Best Small Cap With Concentrated Portfolio.
With over 3440 views, this video deepens your understanding of Finance.

CashNews, your go-to portal for financial news and insights.

13 thoughts on “Motilal Oswal Small Cap Fund Review । Best Small Cap With Concentrated Portfolio #Finance

  1. I have invested lumpsum and diing sip too, stocks chosen in this fund is promising & most important in falling market also this fund is giving very less negative returns which is a good sign

Comments are closed.