October 3, 2024
Ujjivan Small Bank – Promoters ran away?😲 | Ujjivan Small Finance Bank Share | Ujjivan Small Finance
 #Finance

Ujjivan Small Bank – Promoters ran away?😲 | Ujjivan Small Finance Bank Share | Ujjivan Small Finance #Finance


उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक कंपनी को लेकर काफी क्वेश्चंस आए हैं क्या इस कंपनी के प्रमोटर कंपनी को छोड़ के भाग गए

हैं क्योंकि प्रमोटर होल्डिंग ज जीरो हो चुकी है और आज की डेट में क्या किया जाए क्या उज्जीवन फाइनेंस बैंक से प्रमोटर

के भागने के बाद इन्वेस्टर्स को भी वहां पे डरने की जरूरत है इस कंपनी से निकलने की जरूरत है या इन्वेस्टेड रहने की

जरूरत है क्या देखना है सारी चीजों का डिस्कशन करने वाले हैं सबसे पहले ये देखिए कंपनी का चार्ट हमने खोला है इसके ऊपर

हम लास्ट में बात करेंगे इससे पहले हम एक चीज को डाटा को देखते हैं जो एक्चुअली डराने वाला है और वो डराने वाला डाटा ये

है कि यहां पर उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस का जो शेयर होल्डिंग पैटर्न है 73 पर से सीधा यहां पे 0 पर होल्डिंग हो गई मई 2024 के

अंदर आखिर ऐसा होना किसी भी तरीके से पॉजिटिव तो नहीं कहा जा सकता नॉर्मल सरकमस्टेंसस में बट अगर हम यहां से देखें और

ये होल्डिंग शिफ्ट के हुई है सीधा पब्लिक के पास यानी कि दिक्कत तो है बिल्कुल कही जाएगी कुछ एक होल्डिंग एफ आई इसके

एफआईआई और डीआई की कैटेगरी में भी गई है तो ये भी हमें दिख रहा है तो यानी कि प्रमोटर्स यहां से जीरो हो चुके तो ये डराने

वाला है अब एक बार इसको समझते हैं यहां पे एंट्री पब्लिक में किसके पास है वो देखिए पब्लिक में एक नाम आया है डोली खन्ना

डोली खन्ना एक बड़ी इन्वेस्टर है उनका नाम आया है % से उनकी होल्डिंग यहां पे दिखनी शुरू हो गई है और ये उज्जीवन फाइनेंस

के अंदर भी होल्डिंग रखती है आखिर ऐसा क्यों है और क्या समाधान है क्या सिचुएशंस है वो समझेंगे नंबर ऑफ शेयर होल्डर्स 8

लाख के करीब हो चुके हैं मई 2000 अगर 24 की बात करें तो एक चीज जरा और देखिए आपको कुछ दिखाते हैं ऐसा क्यों होता है क्या ये

रिटेलर्स की सेफ्टी के लिए है या रिटेलर्स को बर्बाद करने के लिए सबसे पहले ये आपको दिख रहा होगा कंपनी ने खुद बताया था

कि प्री मर्जर शेयर होल्डिंग कैसा होगा और पोस्ट मर्जर कैसा होगा ये इन्होंने 224 के अंदर पहले भी डिस्क्लोजर दिए हैं और

और भी पहले बताया है प्री मर्जर शेयर होल्डिंग में आप देख सकते हो मेजर शेयर होल्डिंग जो थी वो 73.5 प्रमोटर्स के पास थी और

प्रमोटर कौन है यहां पे खुद लिस्टेड है उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड उसके बाद में बाकी होल्डिंग इन लोगों के

पास थी अब पोस्ट मर्जर क्या होगा दिस इज पोस्ट मर्जर डाटा ये होल्डिंग जो है किनके पास शिफ्ट हो गई है आपको दिख रहा होगा

सारी चीज रेजिडेंट इंडिविजुअल एचएफ इनके पास लगभग 52 पर की होल्डिंग शिफ्ट हो जाएगी हालांकि ये सारे डाटा जो है आने

वाले टाइम में मॉडिफाई भी होते रहेंगे कंप्लीट नहीं है और ये देखिए ये सारे डाटा यहां है अब इसको एक चीज एक नाम आपको दिख

रहा है क्या कहीं भी यहां पे प्रमोटर कहीं भी नजर नहीं आएगा आखिर ऐसा क्यों ऐसा इसलिए आपकी सेफ्टी के लिए अब आप ये

कहेंगे ये कैसे आइए आगे उस पे बात करते हैं लेकिन हां प्रमोटर्स की यहां पे होल्डिंग नहीं है अब ये ऐसा क्यों उसको

समझिए आरबीआई की रिक्वायरमेंट्स क्या है सबसे पहले वो ध्यान से देखिए आरबीआई कहती है देयर इज नो मैंडेटरी

रिक्वायरमेंट फॉर एसएफबी यानी स्मॉल फाइनेंस बैंक्स टू हैव एन आइडेंटिफिकेशन बैंक होगा यूनिवर्सल बैंक वो होता है

जो सारी बैंकिंग और फाइनेंशियल एक्टिविटीज को जो है वो कैरी कर सकता है स्मॉल फाइनेंस बैंक की कुछ लिमिटेशंस है वो

उतने ही काम कर सकता है तो ये यूनिवर्सल बैंक में कन्वर्ट हो रहा है अब यूनिवर्सल बैंक में जब भी कोई कन्वर्ट होता है है

तो वहां पे सबसे बड़ी पॉसिबिलिटीज आती है स्कैम की किसकी आती है स्कैम की और ये एक एग्जांपल मैं आपको देना चाहूंगा य

बैंक के राणा कपूर भाई साहब s बैंक वाले राणा कपूर भाई साहब जो है उन्होंने क्या किया था अपने ही लोगों को लोन बांट दिए

कर दिए पैसा पब्लिक का होता है और जो मर्जी वैसे कर लिया क्यों क्योंकि कंट्रोलिंग स्टेक उनके पास था उनकी अकेले की चल

रही थी आप ऐसा समझ लीजिए तो आरबीआई ने एक रूल निकाला हुआ है कि प्रमोटर की नहीं चल सकती खाली प्रमोटर डिसीजन नहीं ले

सकता इसलिए प्रमोटर नहीं होते और ये इंस्टिट्यूशन ड्रिवन बिजनेस हो जाते हैं मैं यहां पे लिख देता हूं इंस्टिट्यूशन

ड्रिवन बिजनेस आपको पता रहे इंस्टिट्यूशन जो है वो इनको ड्राइव करते हैं वो इनको जो है अपने हिसाब से तरीके से मैनेज

करना जानते हैं तो ये आरबीआई की ही रिक्वायरमेंट है कि प्रमोटर वहां जरूरत नहीं है अभी और चीज समझिए आपको आगे और आईडिया

लगेगा अगर इन रिक्वायरमेंट्स को कोई पढ़ना चाहता है इफ सम बडी वांट्स टू रीड ऑल दीज रिक्वायरमेंट्स तो उसे क्या करना

है पहले तो आप ये पढ़ना चाहे तो यहीं पे पढ़ सकते हैं आपको बेसिक लेवल आईडिया यहीं पे मिल जाएगा यू कैन क्लियर सी कि ये

आईडिया आपको मिल जाता है इसके अलावा आप एसएफबी गाइडलाइंस 2024 पढ़ सकते हैं जिसके अंदर पूरी चीजें हैं अब इस कंपनी के जो

प्रमोटर हैं यानी समझिए ये उज्जीवन है उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक इसका प्रमोटर है उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेस ये

इस कंपनी में बोर्ड मेंबर तो रहेगा मतलब इसके बोर्ड पे तो रहेंगे बोर्ड के अंदर तो रहेंगे लेकिन ध्यान रखिए खाली इनकी

नहीं चल सकती खाली इनकी नहीं चलेगी बाकी सारे मेंबर्स एग्री होंगे तो काम होगा पहले क्या था इन्होंने जो कह दिया वो

यहां पे होगा वो फाइनल था अब ऐसा नहीं हो सकता जीवन फाइनेंशियल जो है इसके जो मेंबर्स हैं वो बोर्ड पे तो रहते हैं यानी

पुराने प्रमोटर्स जो है वो मेंबर बोर्ड पे तो रहेंगे और अपना हक तो जमा सकते हैं लेकिन खाली उनका हक ही नहीं चलता ये

आपकी सेफ्टी के लिए होता है ताकि स्कैम से आपको बचाया जा सके आगे समझिए अगर इसको मैं आपको एक चीज और दिखाना चाहूं तो ये

चीज आज की नहीं है ये 2022 में भी न्यूज़ आ चुकी थी कि यहां पे आपको दिखेगा रिवर्स मर्जर जो है इस रिवर्स मर्जर से उज्जीवन

फाइनेंस और एक और भी हो रहा है इक्विटास का भी तो उसकी वजह से ब्रिंग डाउन प्रमोटर शेर र्निंग टू जीरो प्रमोटर्स की

शेयर होल्डिंग कितनी हो जाएगी जीरो हो जाएगी रिवर्स मर्जर के बाद ऐसा होता ही है क्योंकि ये आरबीआई के रिक्वायरमेंट

है आरबीआई के रूल्स के हिसाब से ही बैंक्स जो है वो काम कर रहे हैं आई होप आपको ये समझ आया होगा और आपको कुछ क्लेरिटी

मिली होगी अब आपको मैं एक चीज और समझाना चाहूंगा उसको जरा मैं यहां पे आपको एक्सप्लेन कर देता हूं अभी अगर आप hdfcfund.com यहां

पर हम लिखते हैं तो प्रोमो होल्डिंग है वहां पे सेम 0 पर क्यों है क्योंकि ऑलरेडी इन बैंक्स को ड्राइव जो कर रहा है वो है

इंस्टीट्यूशनल कौन है इंस्टीट्यूशनल इंस्टीट्यूशनल बिजनेस हो चुके हैं तो यहां पे प्रमोटर कोई नहीं है

इंस्टीट्यूशनल बिजनेस है वो ड्राइव कर रहे हैं और कंपनी को बढ़िया तरीके से चला रहे हैं नाउ उज्जीवन जो है उज्जीवन

स्मॉल फाइनेंस बैंक मैं यहां पे लिख देता हूं उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक स्मॉल फाइनेंस बैंक और पहले इस पे कंट्रोल

था उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विस सस का टोटल कंट्रोल था जैसे चाहे वैसे चलाते थे लेकिन पहले ये क्या था स्मॉल फाइनेंस

बैंक था और अब क्या कन्वर्ट हो रहा है यूनिवर्सल बैंक में कन्वर्ट हो रहा है यूनिवर्सल बैंक यूनिवर्सल बैंक के पास

बिजनेस अपॉर्चुनिटी बहुत होती है तो जब वो यूनिवर्सल बैंक में कन्वर्ट हो रहा है तो यहां पर इसको लीगल फॉर्मेलिटीज भी

पूरी करनी होगी और उस लीगल फॉर्मेलिटी का एक रोल है कि ये जो प्रमोटर्स हैं इनके लिमिटेड राइट्स ही रहते हैं ये

अनलिमिटेड राइट्स नहीं एंजॉय करते और ऐसा इसलिए कि आपको s बैंक का कैश भी याद होगा और अदर भी जो बिजनेस जहां पे पब्लिक का

पैसा आता है और उसको किसी भी तरीके से कोई आदमी डील कर सकता है तो वहां पे आरबीआई की रिस्ट्रिक्शंस रहती है ये ध्यान में

रखिए इसकी वजह से प्रमोटर 0 पर है तो डरने वाली कोई बात नहीं है अब बात करते हैं एक बार इसके आज के डाटा के ऊपर ये तो मैंने

आपको बेसिक लेवल जो चीज थी वो समझा दी देखिए उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस के अंदर मेरा सबसे पहले डिस्क्लोजर मेरा

इन्वेस्टमेंट है और वो एज इट इज रहने वाला है ये मैं आपको डिस्क्लोज देना चाहूंगा अगर कोई डिप मिलती है तो हो सकता है

शायद मैं ऐड ओवर कर लूं लेकिन वो एज इट इज रहेगा अगर उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में आप तेजी एक्सपेक्ट कर रहे हैं तो जब

तक स्टॉक 63 के ऊपर क्लोज नहीं करता क्लोज नहीं करता तब तक कोई बड़ी तेजी के संकेत नहीं है तब तक ये स्टॉक जो है टाइम पास

करता ही रहेगा ये देखो इस लेवल के आसपास जो है घूमता जा रहा है और टाइम पास करता जा रहा है बड़ी तेजी 63 के ऊपर है तब तक टाइम

पास है ये आपको पता होना चाहिए यहां पे पैसा वही लगा सकता है अभी जो क्लियर है कि मैं लॉन्ग टर्म बैठूंगा नीचे आएगा तो और

लूंगा वही पैसा लगा सकता है बिकॉज कंपनी के अगर फंडामेंटल डाटा को देखा जाए मैं यहां पे लिखता हूं फंडामेंटल्स यहां

फंडामेंटल डाटा को देखेंगे तो दैट्ची बहुत अच्छे हैं मुझे कंपनी की बैलेंस शीट बहुत अच्छी लगती है कंपनी के प्रॉफिट

एंड लॉस कंपनी के सारे बैंकिंग रेशियो मुझे काफी अच्छे लगते हैं मैं इसमें इन्वेस्टेड हूं मैं बिल्कुल भी नहीं निकल

रहा हूं और प्रमोटर जीरो हुए हैं तो वो अच्छी चीज है वो खराब नहीं है हम इन्वेस्टर्स के हित के लिए ऐसा हुआ है आरबीआई की

गाइडलाइन के हिसाब से तो हमें कोई प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए तो इतना आपको क्लियर हो गया बड़ी तेजी 63 के ऊपर स्विंग वाले

63 के ऊपर देखेंगे अभी उनके काम का जो इन्वेस्टमेंट करके बैठना चाहते हैं तो आई होप आपको सारी चीज समझ आ गई है कि उजन

स्मॉल फाइनेंस के अंदर डरने वाला कुछ नहीं है इसके ऊपर ऑलरेडी मैंने बहुत से अपडेट पहले भी दिए हैं कि इस रिवर्स मर्जर

के बाद में यहां पर क्या होगा रिवर्स मर्जर के बाद में क्या होता है मार्केट देखो सर्टेनटीज होती है उसको लाइक करता है

मार्केट कभी भी अनसर्टेनटीज करता लाइक मान लीजिए जब तक रिवर्स मर्जर हो रहा है तब तक एक अनसर्टेनटीज जीी वन बैंक बन

जाएगा उज्जीवन बैंक हो गया उज्जीवन बैंक बन गया अब एक सर्टेनटीज लगाना चाहता है बड़ा प्लेयर तो उसके पास एक सर्टेंटी

है कि ये बैंकिंग कैसे काम कर रही है कैसे नहीं तो वो उसके हिसाब से इसकी वैल्यूएशन को जस्ट फाई करेगा तो यहां पर आने

वाले समय में हमें वैल्यू अनलॉक होते हुए भी दिख सकती है क्योंकि मुझे यह वाकई में बहुत सस्ता लगता है वैल्यू अनलॉकिंग

की संभावनाएं भी आने वाले समय में हो सकती है तो इसमें मुझे फिलहाल कोई प्रॉब्लम नजर नहीं आती लेकिन मेरे कहने पे यह

ध्यान रखिएगा कि लेना देना बिल्कुल नहीं है एडवाइजर के साथ कंसल्ट करना बिल्कुल मत भूलिए आई होप आपको समझ आया होगा कि

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक को लेकर प्रमोटर की जीरो होल्डिंग को लेकर जो एक हवा बनाया जा रहा है उसे आपको कैसे डील

करना है बाकी अगर आप चार्ट की एनालिसिस सीखना चाहते हैं तो वेब एनालिसिस में आइए एक पर्सनल ट्रेनिंग प्रोग्राम है वेव

एनालिसिस जहां एक समय में एक इंसान मेरे साथ सीखता है ये वन टू वन ट्रेनिंग प्रोग्राम है इसके लिए आप इस नंबर पर संपर्क

कर सकते हैं और हमारे टीम के साथ कनेक्ट हो सकते हैं अकाउंट ओपन कराना चाहे तो हमारे लिंक से अकाउंट ओपन भी करा सकते हैं

डिस्क्रिप्शन में आपको डिटेल मिल जाएगी और जॉइन बटन पे क्लिक करके आप चैनल की डायमंड या एसटीपी मेंबरशिप लेके भी

हमारे साथ कनेक्ट हो सकते हैं अगले वीडियो में मिलते हैं तब तक के लिए धन्यवाद जय हिंद जय भारत [संगीत]

Now that you’re fully informed, watch this amazing video on Ujjivan Small Bank – प्रमोटर्स भाग गए?😲 | Ujjivan Small Finance Bank Share | Ujjivan Small Finance.
With over 88367 views, this video is a must-watch for anyone interested in Finance.

CashNews, your go-to portal for financial news and insights.

35 thoughts on “Ujjivan Small Bank – Promoters ran away?😲 | Ujjivan Small Finance Bank Share | Ujjivan Small Finance #Finance

  1. Bought 212800 shares @ 45.3 on 11 th july 2024.with dividend and after tds 1.35 my net purchase price @44.enjoy dividend.i will hold for 3 to 5 years or 150 which is sooner.this is only for investors confidence and not any buying advice.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *